Friday, February 12, 2010
!!!एक सन्देश आतंकवादियों के नाम !!!
26 जुलाई मुंबई हमलों की बरसी पर मुझे उन सर्प तुल्य आंतकियों पर हंसी अ रही थी की ये आते हैं हमारे भीतर खौफ फ़ैलाने
पर इन्हें समझाए कौन कि सब कुछ सह लेते हैं हम और डर के साए को कुचल कर चलते रहते बस चलते रहते.
यही सन्देश है यह उन आतंकवादियों के नाम
ये हिन्दोस्तां है कातिलों , पड़ा है पाला हिन्दोस्तानियों से ,
खूब किये भूकंप मगर तुम हिला सके न ये दिल शेर के --
दिल शेर के हैं हमारे , इतने धमाकों में मानती हमारे यहाँ दिवाली ,
गम ने इतने दे सकोगे जितनी हैं खुशियाँ हमारी --
खुशियाँ हमारी दर्द में तुमने बदलनी चाही , गम का मंज़र पैदा किया खूब की तबाही ,
पर देख ऐ बुजदिल ये जिगर हैं सिंह के , बेखोफ हैं सब भूल चुके इतनी बड़ी त्रासदी
इतनी बड़ी त्रासदी की तुमने मगर , क्या मिला इतने मासूमो की जान लेकर ,
कितनी ख़ुशी मिली तुम्हे इतने से हाहाकार में , नरक भी नसीब नहीं होगा इतनी बददुएं पाकर ---
इतनी बददुएं पाकर तुम खुदा को मुंह न दिखा पाओगे
कितनो को तुमने मारा ज़रा इसका हिसाब बता दो
नहीं उखाड़ सके हमारी जड़ का एक भी बाल,
'हम हुए सफल' क्या तुम ये सोचते हो ?
तुम ये सोचते हो की खोफ पैदा कर सकोगे हमारे दिलों में
अरे! बुजदिलों की तरह पीठ पीछे करते हो वार
सामने से लड़ सको तो ये बता देंगे ये हम तुम्हे
की क्यों इतने गर्व से कहते हैं हम 'मेरा भारत महान '!!
श्री राधे ******************
विशाल ---' ऊद्धौ '
PATH KATHI OR MEHNAT LATHI
UN KATHINAYON SE DARKAR BACHKAR KA UNME NISKRIYA REHKAR HUM APNI KAYARTA KA SABOOT DETE HAIN. BATEN TO BADI BADI KARTE HAIN. RASTE KAI CHUNTE HAIN PAR JAATE KISI PAR NAHI.
KAVITA 19TH OCTOBER 2009 KO LIKHI THI
Path kathi aur mehnat lathi
Manav ke chalan me sathi
Gira gyan ka ambar bhu par
Daksh pradaksh sahastra sa upar
Raah andhiyare me bujhti
Tail bin deepak jalti baati
Path kathi aur mehnat lathi
Kankar, kantak aankh bichhaye
Pad ki chhah me aas lagayen
Beh jaye lahu to chinta kya?
Mushkil aati to hi jaati
Path kathi or mehnat lathi
Supt sabhi jal jar thal jan
Paun pasare mare man
Agni tujhme bhasm bhare
Kyon ne jalti tujhe jagati
Path kathi or mehnat lathi
Chhubd mati or mand gati
Par bhramar na ban ki swar ati
Uttejna avruddha kare marg
Vijay karma yog ki mahima gai
Path kathi or mehnat lathi
Manav ke chlan me sathi
***********************shri radhey*********************
the poem composed by me.
(haanth chalane wala me).karne wale vahi.
BHARAT BHOOMI
THIS WAS WRITTEN BY ME AN 25TH JAN 2010
कौन भूमि ही तुम्हारी , जो प्रिय तुम्हे जान से ,
क्या परिभाषित है किया , तुमने सः निज ज्ञान से,
कोई पूछे कहदो उसको शान से अभिमान से
आपको भी हूँ बताता सुनलो यह सब ध्यान से
मातृभूमि ,पात्र भूमि , ताप भूमि , आप भूमि
देव भूमि , देयभूमि , मात्र ऋण न मांगती .
जन्मभूमि, मरण भूमि, रणभूमि , कर्णभूमि
कर्मभूमि , धर्मं भूमि , जन्म कर्म उद्धारती
प्रीत भूमि, रीत भूमि, नीत भूमि, जीत भूमि,
योग भूमि, वियोग भूमि , पर वियोग भी हारती
ज्ञान भूमि, ध्यान भूमि , ऋषि भूमि च कृषि भूमि ,
दारुण भूमि , करून भूमि , जन पर करुना वारती
राय भूमि, न्याय भूमि, आस भूमि , न्यास भूमि ,
फ़र्ज़ भूमि क़र्ज़ भूमि आस को विस्तारती
फाग भूमि, राग भूमि, रंग भूमि, umang भूमि,
tadit भूमि , tarit भूमि, sharnagat को taarti
hem anukampa chaah भूमि, saghan ghan ki raah भूमि ,
saudamini ki gaah भूमि, har ritu को apna maanti .
sanskaar भूमि, pyaar भूमि , vineet भूमि, navneet भूमि ,
punya भूमि, shunya भूमि , shunya ka artha भी jaanti .
laal भूमि , baal भूमि , tilak भूमि, bhagat भूमि
bharat भूमि sharat भूमि, vo veer kul bakhaanti
ram भूमि, krishna भूमि, bheeshma भूमि greeshma भूमि ,
daan भूमि , maan भूमि, kadachit dambh न manti .
varsha भूमि ,sangharsha भूमि, uske baad phir harsha भूमि,
naari भूमि , nyari भूमि , vo pyar को विस्तारती.
shaurya ki kesari भूमि, shanti ki ye shwet भूमि,
pragiti darpan harit भूमि, tirang ki mahima bakhaanti,
thak gaya हूँ gate gate , aur भी hain anant भूमि,
पर क्या itni hi mahima liye khadi कोई anya भूमि.
ek nahi dus baar kahenge, poochte ho tum कौन भूमि,
'uuddhou' भूमि, atulya भूमि , hind भूमि ,Bhaarat भूमि.
--
Vishal 'uuddhou'---------
*****SHRI RADHE*****
Raat ke Andhere se
This poem brought 1st award to me after. i dedicated it to my closest friend 'kavi kanhaiya'.
you guess out the meaning if possible for you.
Laya baddha kavita
रात के अँधेरे से कांपते हैं जो लोग, दिन में छायें की तलाश कर जाते हैं !
धूप में रहने से घबराता दिल है और थोड़ी ही देर में बीमार पड़ जाते हैं !
कोई तो ये कह दो उन भद्र लोगों से की रात में ढूँढ लें जाकर के छाँव को
नहीं होते छायेंरे अंधियारे में कभी ये तो तेज़ धूप के उजियारे में आते हैं.!!
पर,
बोले वो इक दिन की छाँव मिलती ही नहीं , ढूंढ लूं जाकर के दिन में या रात में. !
चलते चलते थक गया दिल है और कदम भी डगमगाने लगे साथ में !
सुख का कहीं भी नामोनिशां नहीं दुःख ही दुःख मिलते हैं हर बात में !
धूप ही धूप मिली कहीं न छाँव है, काश ! मिल जाये मुझे मौत सौगात में !!
मैंने कहा --
धूप - धूप करता है, छाँव के लिए मरता है, बढ क्यों न चल तू अपने सफ़र पर !
धूप छाँव की तू फिकर न कर चल रोध -अवरोध छाहें आये डगर पर !
धूप से तू लड़ चल आगे तू बढ चल , छोड़ जा अपने निशां इस ज़मीन पर !
परम अनुभूति सुख की तू पायेगा , मात्र आशियाने में अपने ही घर पर !
दुःख सिखाता हमे चलते चलो जिंदगी में कहीं मीत रोके बिना अपने पाँव को !
तेज़ लहरों से लड़ छुका हो जो नाविक वही तो पार लगता है नाव को !
पड़ाव आते ही ठहर जाती जिंदगी, फिर आगे बदने का नाम नहीं लेती !
इसीलिए हमने नाता जोड़ा धूप से और कर दिया दूर इन नज़रों से छाँव को !!
और अंत में--
सुख भी उसको है दुःख भी उसको है , अर्पण उसे सब जिसका चमन है !
माधव की गीता सुन जीता हूँ निशदिन परवाह छोड़ी सब अब चैनोअमन है !
झेली जिस जिस ने मेरी जे कविता , उन भद्र भगिनी और भैया को नमन है !
लिखी जिसने और कही मेरे मुख से , ‘Å/kkS* परम मित्र कवी कन्हैया को नमन है !!